सिमडेगा, जून 27 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। कम्युनिटी पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत गुरुवार को कई पंचायतों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को शिविर जलडेगा के परबा, गिरदा के गेनमेर, केरसई के पश्चिमी टैसेर, रेंगारीह के पाईकपारा, बानो के बड़काडुईल, पाकरटांड़ के आसनबेड़ा, मुफस्सिल के सेवई, ठेठईटांगर के बम्बलकेरा एवं सिमडेगा के बराबरपानी पंचायत में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनों के समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...