आगरा, जून 26 -- सदर में बिना नक्शा स्वीकृत बन रही नव निर्माणाधीन इमारत को छावनी परिषद ने गुरुवार को सील कर दिया। पूर्व में कारण बताओ नोटिस, कार्य रोकने आदि के अन्य नोटिस दिए गए थे। बावजूद इसके कथित मालिक ने इमारत का नव निर्माण जारी रखा था। छावनी के सदर की सौदागर लाइन में काफी समय से एक भूमि पर नव निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत के बाद छावनी परिषद ने भूमि पर हो रहे निर्माण की इंजीनियर टीम से जांच कराई। रिपोर्ट में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। जमीन के एचओआर एवं ऑक्यूपायर को नव निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया। बाद में कार्य रोकने और पीपीई एक्ट में कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसे कथित मालिक ने नजरअंदाज कर दिया। निर्माण जारी रखा। एक मंजिल इमारत बना ली। दूसरी मंजिल पर छत डालने की तैयारी कर दी। गुरुवार को छावनी परिषद ने निर्माणाधीन इमारत को...