मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्व सांसद अजय निषाद के पत्नी समेत भाजपा में शामिल होने से जिले की राजनीति का समीकरण बदल सकता है। टिकट बंटने से पहले शुक्रवार को हुए इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि एनडीए के कुछ नेताओं की सीट बदल सकती है तो कुछ नये चेहरे भी मैदान में उतरने की संभावना है। अजय निषाद की भाजपा में वापसी का असर कई सीटों पर पड़ने की चर्चा है। माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी में उचित सम्मान देने के लिए कई नेताओं के चुनाव क्षेत्र में बदलाव होगा। मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाले एक नेता के रेस से बाहर हो जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। शहर के एक अन्य नेता को औराई से मौका मिल सकता है। नगर और कुढ्नी सीट पर नए प्रयोग किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस...