संभल, मई 26 -- मानूसन से पहले बारिश होने के कारण नगरपलिका की पोल खुल गई है। कई नालों की सफाई नहीं हुई है। वहीं, कई रोड पर नाला निर्माण अधूरा होने के कारण जलभराव व कीचड़ हो गई। यहां लोग व वाहन फिसलकर गिर रहे थे। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौशाला रोड, शक्तिनगर स्टेशन रोड, सीता रोड आदि पर पिछले छह माह से नालों का निर्माण चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जिन मोहल्ला व रोड पर नाला निर्माण किया जा रहा बारिश के बाद वहां की स्थिति बद से बदतर हो गई। नालों की सारी कीचड़ सड़क पर जमा हो गई। काफी देर तक जलभराव रहा। पानी उतरने के बाद रोड पर कीचड़ होने के कारण लोग व वाहन फिसलकर गिर रहे थे। नाला निर्माण के कारण गौशाला रोड, शक्तिनगर, स्टेशन रोड, सीता रोड, कोतवाली के सामने, सीकरी गेट, संभल गेट, एफआर रोड आदि में जलभराव ...