नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आज दुनिया तेजी से बदल रही है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अपने मूल ढांचे के साथ ठहरा हुआ है। बदलते वैश्विक हालातों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ ने ये बातें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिस ऑफ वर्ल्ड में कहीं। कहा कि आज जरूरत है कि इसे रिबिल्ड किया जाए। यूएन रिफार्म के बारे में भारत सरकार का विजन क्लीयर है। हमने कई फोरम पर इसे रखा है। इसके मिशन के हिसाब से मोल्ड करने की जरूरत है। जो भारत पहले था आज वह भारत वैसा नहीं है। भारत में जैसा डायमिनिज्म आ रहा है उस स्थिति में यूऐन में बदलाव आना जरूरी है। रक्षामंत्री ने कहा कि कई बड़े नेताओं का प्रभाव यूएन क...