सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- मधुबन। बिना पर्वतारोहण का कोर्स किए स्वयं की प्रेरणा से कई पहाड़ों पर चढ़कर खुद को प्रशिक्षित करने वाली आंध्र प्रदेश की समीरा खान गुरुवार को पीएम श्री उच्च विद्यालय प्लस टू मधुबन में साइकिल से पहुंची। जहां स्कूल के एचएम मो.सोहेल व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह ने बच्चों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन हो तो कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत से लक्ष्य को पाया जा सकता है। उन्होंने कई तथ्यों से बच्चों को मोटिवेट किया। बताया कि वे 2015 से पहाड़ों पर चढ़ाई कर रही हैं। इस दौरान उन्हें दुनिया के कई शिखर ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने का मौका मिला। जिसमें नेपाल का 6859 मीटर अमा डबलाम चोटी भी शामिल है। उन्होंने अभी तक 37 देश की यात्रा की है। साथ ही साइकलिंग भी किया है। कम उम्र में ही माता-पिता...