मेरठ, मई 18 -- रोहटा। थाना क्षेत्र के चिंदौड़ी गांव से कई दिन पूर्व मेडिकल स्टोर पर दवाईं लेने गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए ढडरा गांव निवासी युवक को नामजद किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती और आरोपी युवक को बरामद कर लिया। युवती के बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया वहीं, आरोपी युवक का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया। चिंदौड़ी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया था कि शनिवार को परिवार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी दो बेटियां मौजूद थी। उसकी बड़ी बेटी घर से मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला था। परिजनों ने थाने में ढडरा निवासी एक युवक के खिलाफ ...