गंगापार, सितम्बर 4 -- कई दिनों के बाद गुरुवार की शाम आकाश में आए घने बादलों ने तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू की तो पड़ उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत हुई । साथ ही धान की फसल के लिए यह पानी एक वरदान के रूप में ही साबित होगा । बारिश से किसानों में खुशी छा गई। इधर कई दिनों से छिट पुट बारिश तो हो रही थी लेकिन उस पानी से कोई खास लाभ किसानों को नहीं हो रहा था । बारिश के बाद मौसम खुलने के बाद निकलने वाली कड़ी धूप से उमस बढ़ है थी । गुरुवार को दोपहर से आसमान में धीरे धीरे एकत्र हुए काले बादलों ने शाम के समय तेज हवा के साथ बारिश शुरू की तो किसानों के धान के खेतों में पानी भर गया । एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी तो वहीं लोगो को उमस भरी गर्मी से भी अच्छी राहत मिली ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...