रुडकी, अगस्त 20 -- बुधवार को रुड़की में मौसम ने करवट ली और कई दिनों बाद आसमान पूरी तरह साफ नजर आया। सुबह से ही तेज और तीखी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली और अपने रुके हुए काम निपटाने में जुट गए। हालांकि, चटक धूप के साथ उमसभरी गर्मी ने दिनभर परेशान भी किया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बुधवार को यह बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण धूप नहीं निकल रही थी। लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे थे। कपड़े तक नहीं सूख पा रहे थे और अन्य घरेलू कार्यों में भी परेशानी हो रही थी। बुधवार को मौसम साफ होते ही लोगों ...