बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड की ग्राम पंचायत सोसंदी में शुक्रवार को पंचायत भवन पर ताला लटका रहा, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीण पवन कुमार और जितेंद्र कुमार ने बताया कि जाति और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए वे चार-पांच दिनों से पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार कार्यालय बंद मिला। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में बारह कर्मियों की नियुक्ति होने के बावजूद नियमित रूप से कार्यालय नहीं खुल रहा है। इससे गांव के प्रशासनिक कामकाज और सरकारी योजनाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...