सिमडेगा, मई 3 -- कोलेबिरा,प्रतिनिधि। पुलिस ने ऐडेगा गांव के एक कुएं से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया। मृतक की पहचान ऐडेगा माटीगाड़ा निवासी अलबिनुश केरकेट्टा के रूप में की गई है। बताया गया कि अलबिनुश विगत कई दिनों से अपने घर से लापता था। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के बगल एक कुएं में एक व्यक्ति का शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसकी पहचान ग्रामीणों ने आलबिनुश केरकेट्टा के रूप में की। ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखने के बाद लगता है कि अलबिनुश की हत्या धारदार हथियार से काट कर की गई थी तथा शव छुपाने के उद्देश्य से कुएं में डाल दिया गया था। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया। मृतक के पुत्र मनीष केरकेट्टा के द्वारा थाना में ...