शामली, मई 17 -- शहर के रेलपार स्थित वार्ड-11 तेज सिंह कालोनी में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या खडी है। पीने के लिए पानी न होने से लोग मौहल्ले में लगे हैंडपंपों से पानी भरकर ले जाने को मजबूर है। मौहल्लेवासियों का कहना है कि कई बार नगर पालिका को शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। शहर के मौहल्ला रेलपार तेज सिंह कालोनी में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या खडी है। संजय गोयल उर्फ बोबी ने बताया कि जो े वार्ड में पानी की टंकी बनी है 2-2 ट्यूबवेल होने के बावजूद भी पानी शिव विहार तेज सिंह कॉलोनी में नहीं आ रहा है। इनका कहना है कि टयूवैल न लगने के बावजूद पानी न आने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पानी न होने के कारण शुक्रवार को लोग मौहल्लें में लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर दिखे। हैंडपंप पर पानी...