किशनगंज, दिसम्बर 31 -- बहादुरगंज. निज संवाददाता विगत कई दिनों से लगातार धूप नहीं खिलने से मंगलवार को शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा सर्द भरी पछिया हवा चलने के कारण लोग गर्म कपड़ों के सहारे रहे हैं। वहीं शाम ढ़लने से पहले बाजार में लोगों का चहल-पहल प्रभावित रहा। अधिकांश लोग शीतलहर के कारण घर पर रहना सुरक्षित समझा नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था आम राहगीरों को थोड़ा राहत दे रहा है। नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिन्स आजम ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भीड़भाड़ से जुड़े स्थान एवं चौक चौराहों झांसी रानी चौक,अली हुसैन चौक, अस्पताल चौक,एल आरपी चौक आदि प्रमुख स्थानों पर अलाव के लिए प्रयुक्त होने वाले सुखी लकड़ी की मात्रा बढ़ाकर देर रात तक अलाव की व्यवस्था करने के लिए नगर पंचायत प्रबंधन को संज्ञान लेना आवश्यक बत...