हापुड़, मई 14 -- तीन दिन बाद बैंक खुलने के बाद भी पैसे का लेनदेन करने आए उपभोक्ताओं को घंटों तक खूब दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ा। तीन दिनों की छुट्टी बीतने के बाद मंगलवार को बैंक खुले, परंतु पहले ही दिन पैसों के लेनदेन को लेकर पहुंचे सैकड़ों उपभोक्ताओं को खूब दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ा। गढ़ चौपला स्थित केनरा बैंक शाखा में दोपहर बारह बजे तक कर्मचारियों की सीट खाली पड़ी रहीं, जिससे पैसों के लेनदेन के साथ ही अन्य जरूरी कामकाज से आए उपभोक्ता घंटों तक इधर उधर धक्के खाते रहे। सरकारी कांट्रेक्टर कृष्ण पधान, प्रशांत कुमार, प्रिंस शर्मा, अकरम सादक, पूर्व सभासद मौमीन हसन, सुमित त्यागी का कहना है कि घंटों तक दिक्कत झेलने के बाद पूछताछ करने पर पता लगा कि जिन कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानों की बैंक शाखा में तबादला हुआ है। उनके स्थान पर तैनात कि...