बदायूं, अगस्त 31 -- जनपद में कई दिन बाद मौसम का अचानक मिजाज बदला। मौसम का मिजाज बदलते ही कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। आसमान में बादलों का डेरा रहा और काली घटनाएं छाई रहीं। जिससे मौसम सुहावना रहा। वहीं बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं फसलों को भी बारिश संजीवनी बनकर बरसी है। शनिवार की सुबह सुहाबने मौसम के बीच हुई है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है और काली-काली घटाएं उठी हुई है। सुबह आठ बजे से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही। जनपद में कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश हुई है। जिले में काफी दिन बाद बारिश हुई है जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट आई है। इससे जनमानस को गर्मी से राहत मिली है वहीं कई जगह कीचड़ की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से अधिक बारिश होने क...