बदायूं, अगस्त 30 -- जनपद में कई दिन बाद मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में बादलों का डेरा पड़ा हुआ है। वही सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है। जिससे जनमानस को गर्मी से राहत मिली है। शनिवार की सुबह सुहावना मौसम के बीच हुई है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है और काली-काली घटाएं उठी हुई है। सुबह आठ बजे से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। जिले में काफी दिन बाद बारिश हुई है जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट आई है। इससे जनमानस को गर्मी से राहत मिली है वहीं कई जगह कीचड़ की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है और आगामी कई दिनों तक बारिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...