जमशेदपुर, अगस्त 18 -- जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस कृष्ण जन्माष्टमी रविवार की छुट्टी आदि छुट्टियों के बाद सोमवार को एमजीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई। दोपहर तक में भी 700 से अधिक मरीज दिखाने के लिए ओपीडी में पहुंचे। दूसरी पाली में भी मरीजों की संख्या काफी अधिक होने का अनुमान है। रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों लगातार होने वाले पर्वों के कारण यह संख्या काफी कम थी और लोग यह समझकर अस्पताल नहीं आ रहे थे की छुट्टी होगी। लेकिन सोमवार से एक बार फिर से अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी है। इस तरह की भीड़ अगले दो-तीन दिनों तक रहते का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...