सुल्तानपुर, जून 28 -- सुलतानपुर, संवाददाता जिले में कई दिनों बाद छिटपुट बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हांलाकि अभी इस बारिश से किसानों को कुछ खास फायदा मिलने वाला नहीं है। शहर समेत जिले के पूर्वी इलाकों में शाम को बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। अयोध्या स्थित कुमारगंज के आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा। जो सामान्य से करीब एक डिग्री अधिक रहा। इस दौरान सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 92 तथा न्यूनतम 54 फीसदी रही। 6.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी रही। आने वाले 24 घंटे के बारे में अनुमान लगाया गया है कि अभी हल्की बारिश की ही संभावन...