गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी। संवाददाता। जिले में शनिवार को मौसम ने करवट बदली। कई दिनों से पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बीच शनिवार की सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। जगह-जगह हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकल आई, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से उमस नहीं बढ़ी। जिले में लगभग 10 दिनों से बारिश नहीं हुई थी। साथ ही दिन में लगातार तेज धूप पड़ रही थी। जिससे लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। वहीं धान की फसल को पानी की आवश्यकता हो रही थी। किसानों ने फसल की सिंचाई करना शुरू कर दिया था। शनिवार की भोर अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। हवाओं के चलने से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि तेज बरसात नहीं हुई। फिर भी किसानों ने भी इस बदलाव को र...