मथुरा, नवम्बर 13 -- महानगर के प्राचीन रंगेश्वर महादेव मंदिर की गली में लगातार दूसरे दिन भी नगर निगम की टीम ने अ‌वैध रूप से बनाए गए चबूतरों को पूरी तरह साफ कर दिया। चबूतरों को साफ करने के बाद अब यह संकरी गली करीब छह फीट और चौड़ी हो गयी है। नगर निगम यहां दोनों को ओर नालियां बनाते हुए इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराएगा। चेतावनी दी गई है कि यदि अब कोई अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि महानगर के प्राचीन रंगेश्वर महादेव मंदिर की गली पिछले कई दशकों से अवैध अतिक्रमण की चपेट में थी। यहां दुकानदारों ने तीन से छह फीट तक चौड़े चबूतरे बना लिए थे। यही नहीं इन चबूतरों के ऊपर टीन शेड लगाकर मार्ग को अत्यंत संकरा कर दिया था। दूसरी साइड में दुकानदारों ने नालियों के ऊपर तख्ते लगाकर दुकानों को आगे बढ़ा लिया था। इसके चलते यह...