बोकारो, नवम्बर 17 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों से प्रभावित होकर बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के भाजपा, आजसू और जेएलकेएम के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने दलों को छोड़कर पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और पूर्व विधायक बबीता देवी ने झामुमो में शामिल हुए विभिन्न पार्टियों के 80 कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर व झामुमो को पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल किए। मंत्री व पूर्व विधायक ने सभी नए सदस्यों स्वागत किया और झामुमो परिवार में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा, आजसू और जे एल के एम को छोड़कर झामुमो में शामिल हुए उनमें...