भभुआ, अप्रैल 29 -- वर्षा जल के संचय करने व जलस्तर बनाए रखने के लिए लगा था सिस्टम प्रखंड, अंचल, आईसीडीएस, कृषि कार्यालय, पीएचसी में किया था प्रबंध (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। जल संचय करने व भू-जलस्तर को बनाए रखने के लिए सरकार ने विभिन्न विभाग के भवनों की छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया था। इसे स्थापित करने का उद्देश्य वर्षा के पानी को संचय कर पाइप के सहारे भू-गर्भ में पहुंचाना था। लेकिन, सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सिस्टम स्थापित किए जाने के बाद भी योजना को मुकाम नहीं मिल सका। इसकी पाइप क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बारिश होने के बाद उसका पानी भू-गर्भ में जाने के बजाय इधर-उधर बह जाता है। इससे प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव की भी समस्या उत्पन्न होती है। क्योंकि यहां जलनिकासी के लिए नाली का भी निर्माण नहीं किया गया है। प...