बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कई थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गयी। एसपी भारत सोनी ने सभी को नये स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया है। दुर्गेश कुमार गहलोत को खुदागंज तो धमेन्द्र कुमार कुशवाहा को कतरीसराय थाने की कमान सौंपी गयी है। इसी तरह, रवि राजकुमार को बेन, सोनू कुमार शर्मा को औंगारी और दिनेश प्रसाद को वेना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, गिरियक के सर्किल इंस्पेक्टर को अभियोजन कोषांग और चुनाव प्रभार का दायित्व दिया गया है। जन शिकायत कोषांग के प्रभारी सुमंत कुमार को गिरियक का सर्किल इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...