देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार देर शाम को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर क्राइम में संलिप्तता के शक में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग विभिन्न मोबाइल नंबरों और बैंक खातों का इस्तेमाल कर फिशिंग कॉल, ओटीपी धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर साइबर थाना की टीम ने कुंडा , सारठ और मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इन युवकों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक और एटीएम जब्त किए हैं, जिनकी जांच की ...