भभुआ, नवम्बर 28 -- चेन सीवर के माध्यम से गली-मुहल्लों की नालियों को बड़े नालों से जोड़ने और उसका पानी नदी-नहर में गिराकर ट्रीटमेंट करना होगा जलजमाव, पेयजल, उच्च शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझ रहे शहर के लोग वर्षों से झेल रहे जलजमाव की समस्या से किसी ने नहीं दिलाई है मुक्ति 25 वार्डों में विभक्त है नगर परिषद का इलाका 60 हजार के करीब निवासी करती है आबादी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहरवासी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन, उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बोर्ड की बैठक में कई योजनाएं पास हुईं। कुछ को पास करने के लिए विभाग के पास भेजा गया है। कुछ योजनाओं पर काम तो शुरू कराया गया पर अधिकतर बड़ी योजनाएं लटकी हुई हैं। पूछने पर जानकार सूत्र बताते हैं कि राशि आवंटन के अभाव में योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है। उन्हें गंभीर सम...