धनबाद, जून 2 -- कतरास, प्रतिनिधि। बोकारो व गिरिडीह, डुमरी सहित अन्य जिलों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले कतरास तेलियाबांध टंडा बस्ती निवासी असगर को नाटकीय ढंग से कतरास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अगसर कतरास पहुंचा है। कतरास थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी टीम के साथ छापेमारी कर धर दबोचा। असगर टोटो से फरार होने वाला था। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गिरफ्तार असगर से उपरोक्त जगहों पर की गई डकैती की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकारी। कतरास पुलिस ने आरोपी असगर को बोकारो पुलिस को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...