बरेली, मार्च 5 -- इज्ज्तनगर रेल मंडल की कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर किला बंदी चेकिंग कराई गई, जिसमें सात ट्रेनों से 51 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। सभी से जुर्माना वसूला गया। कुछ ने मौके पर ही पैसा जमा कर दिया। 17 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। वहां जुर्माना देकर छूट सके। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन में दोहना, बमियाना, शेखूपुर और रामगंगा रेलवे स्टेशनों किला बंदी बस रेड चेकिंग की गई। जिसमें अप-डाउन लालकुआं-कासगंज, बरेली-कासगंज, बरेली-पीलीभीत, बरेली काशीपुर-रामनगर आदि सात ट्रेनों में चेकिंग हुई। जिसमें 51 यात्री पकड़े। 34 यात्रियों ने जुर्माना सहित 9,695 रुपए जमकर टिकट बनवा लिया। 17 यात्रियों के पैसे नहीं थे। उनको मजिस्ट्रेट बरेली सिटी के समक्ष पेश किया गया।...