कोडरमा, अप्रैल 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए कई ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा। इसके तहत 25 जून से धनबाद से खुलने वाली धनबाद- रांची एक्सप्रेस, रांची से खुलने वाली रांची- दुमका एक्सप्रेस, 26 जून से रांची से खुलने वाली रांची- धनबाद एक्सप्रेस व दुमका से खुलने वाली दुमका- रांची एक्सप्रेस शामिल हैं। उपरोक्त ट्रेनों में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच व वातानुकूलित चेयर कार के एक कोच होंगे। वहीं 1 जुलाई से खुलने वाली धनबाद- सासाराम- धनबाद एक्सप्रेस में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच व वातानुकूलित के एक कोच होंगे। जबकि 10 जुलाई से धनबाद से खुलने वाली धनबाद- पटना एक्सप्रेस,पटना से खुलने ...