देवघर, जून 1 -- जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में रविवार 1 जून को संरक्षा संबंधी महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ेगा। इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी। वहीं कई ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्य संपन्न किया जा रहा है। रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया है कि शंकरपुर स्टेशन अवस्थित पुराने और जर्जर हो चुके फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) ध्वस्त किया जाएगा। यह पुल उपयोगिता खो चुका था और सुरक्षा की दृष्टि से हटाना आवश्यक था। इसके स्थान पर नया एफओबी पहले ही स्थापित किया जा चुका है, जो यात्रियों द्वारा उपयोग के लिए तैयार है। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्मों तक सुरक्षित और सुविधाजनक पहुंच सुनि...