देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। ठंड व कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई ट्रेनें जहां निरस्त रहीं, वहीं कई ट्रेनें पांच-पांच घंटे देरी से चली। ट्रेनें के विलंब से चलने के चलते यात्री रेलवे स्टेशनों पर परेशान दिखे। कुछ लोगों को तो अपने गन्तव्य तक जाने के लिए प्राइवेट साधनों का उपयोग करना पड़ा। 10 दिनों से मौसम बदल गया है, कोहरे के साथ ही ठंड व गलन भी बढ़ गया है। दिन-दिन भर भगवान भास्कर का दर्शन तक नहीं हो रहा है। गलन के चलते जरुरी कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। मौसम का असर रेल संचलन पर भी देखने को मिल रहा है। बरौनी से दिल्ली जाने वाली क्लोन ट्रेन 10 घंटे विलंब से चली। वहीं अमृतसर से कटियार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से देवरिया पहुंची, यही स्थिति वैशाली एक्सप्रेस की रही, वही सदर रेलव...