लखनऊ, जून 30 -- चौक स्थित प्राचीन मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आषाढ़ माह के सोमवार पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मां काली का अपनी कुल देवी के रूप में दर्शन-पूजन किया। लोक परम्परा अनुसार भक्तों ने हवन किया। भजन -कीर्तन करते हुए माता को पूड़ी, लपसी, हलवा का भोग अर्पित किया। मंदिर के महंत विवेकानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि कुलदेवी पूजन की परम्परा पीढ़ी दर पीढ़ी से चली आ रही है। आषाढ़ मास में लखनऊ व आसपास जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के लोग सोमवार व शुक्रवार को श्री बड़ी काली जी मंदिर में दर्शन पूजन-हवन करते हैं। वहीं अपने घरों से पूड़ी हलवा बनाकर लाते हैं और वही भोग मां को अर्पित करते हैं। फिर सपरिवार ग्रहण करते हैं। पुजारी आचार्य शुभम पांडेय ने बताया कि इन दिनों में लोग मां काली को अपनी कुल देवी के स्वरूप में पूजन करते हैं। इसमें लगभग पूरा- प...