देहरादून, अगस्त 9 -- जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के लिए 14 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए चुनावी बिसात बिछ गई है। नव निर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने खेमों में डेरा डाले हुए हैं। जिनकी निष्ठा पर किसी तरह का शक नहीं है, वह अभी भी क्षेत्र में नजर आ रहे हैं, लेकिन अधिकांश या तो जिले से बाहर हैं, या फिर फोन बंद होने से उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। फिलहाल भाजपा आठ जिला पंचायत अध्यक्षों और 63 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा कर किलेबंदी कर चुकी है। कांग्रेस अभी तक किसी भी अध्यक्ष या प्रमुख का चेहरा तो घोषित नहीं कर पाई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर नेता पूरी घेरेबंदी में जुटे हैं। रुद्रप्रयाग के देहरादून और दून के हिमाचल में रुद्रप्रयाग जिले के अधिकतर जिला पंचायत सदस्यों के फोन बंद चल रहे हैं। उन...