लखीमपुरखीरी, मई 10 -- ढखेरवा खालसा गांव के रपटा पुल के दोनों तरफ रेलिंग बनाई जाएगी। रेलिंग न होने से पिछले कुछ वर्षों में हुए हादसों में कई जानें जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। पिछले कुछ सालों में ढखेरवा खालसा गांव में सरजू नदी पर बने रपटा पुल से पानी में गिरने से पांच-छह लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसी वजह से ग्रामीण लगातार इसके दोनों सिरों पर रेलिंग बनाने की मांग कर रहे थे। दो साल पहले कांवड़ में जल भरने से पहले नहाते हुए दो सगे भाइयों की मौत के बाद भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह ने डीएम से मिलकर रेलिंग बनाने की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर नहर विभाग के जेई ने शनिवार को रपटा पुल का मुआयना करके जल्द काम शुरू करने की बात कही। गांववालों ने इस पर खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...