अयोध्या, मार्च 10 -- अयोध्या, संवाददाता। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा है कि सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के मार्ग में जहां-जहां दिक्कतें हों, उन्हें चिन्हित कर लें और उसे हाल में 15 दिन के अंदर सही कर दें, ताकि चैत्र राम नवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को पेयजल संकट से रूबरू न होना पड़े। महापौर सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के साथ पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में पाया गया कि जगह-जगह बिजली की लाइन, सीवर लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल पाइप लाइन सही कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि रामकोट एवं मीरापुर वार्ड मे...