रांची, अगस्त 19 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज से हुटाप जाने वाली मुख्य सड़क कई जगहों पर टूट गयी है। साथ ही कई जगह भी काफी जर्जर हो गया है। खासकर चिनाटाड मोड़ से छापर टोला के बीच कई जगह सड़क टूट गया है। जिसके कारण दो पहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना है।यह सड़क काफी व्यस्तता सड़क है जिसमे प्रतिदिन काफी संख्या में बड़े एव छोटे वाहनों का आवागमन होते रहता है। काफी संख्या में दो पहिया वाहनों से अभिभावक स्कूली बच्चों को मैकलुस्कीगंज में छोड़ने जाते हैं। इसके अलावा मैकलुस्कीगंज से पतरातू रामगढ़ एव खलारी की तरफ जाने के लिए एव खलारी से मैकलुस्कीगंज सहित बालूमाथ चंदवा सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए यह काफी सुगम रास्ता है लेकिन काफी जगहों पर सड़क की जर्जर स्थिति के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है। भाजपा नेता अनिल गंझु ने कहा मैकलुस्कीगं...