बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच,संवाददाता। हवाओं संग बारिश होने से बिजली आपूर्ति भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के कैलाशपुरी उपकेंद्र में आई फाल्ट को तीन दिन बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है, जबकि मंगलवार को तेजवापुर क्षेत्र में मुख्य लाइन पोल सहित जमींदोज हो गई। पूरे जिले में लगभग डेढ़ सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित है। फाल्ट ढूंढ़कर मरम्मत करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को पसीना छूट रहा है। जिले में लगातार बारिश हो रही है। हवाएं भी हिलोरे मार रही हैं। ऐसी स्थिति में निर्बाध आपूर्ति के दावों की भी पोल खुली है। बौंडी के वजीरगंज - कंदौसा मार्ग के कंदौसा टावर के निकट सड़क किनारे लगा बिजली का पोल मंगलवार सुबह टूटकर गिर गया है। पोल गिरने से क्षेत्र के गांवों कि बिजली गुल हो गई। शुक्र रहा कि बारिश ...