भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर। शनिवार देर रात बारिश में कई इलाकों की बिजली बाधित रही। कई जगहों पर फेज उड़ने, कहीं तार गिरने की शिकायत रही। रविवार की सुबह लगभग 4.30 बजे बरहपुरा फीडर ब्रेकडाउन हो गया। सिविल सर्जन उपकेंद्र की भी बिजली बाधित हो गयी। आदमपुर रामरत्न लेन, मशाकचक, तिलकामांझी, शिव भवन सहित अन्य जगहों पर फेज उड़ने बिजली बाधित रही। लोगों की शिकायत रही कि फ्यूज कॉल सेंटर पर फोन करने के बाद रिस्पांस नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...