देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून, संवाददाता। आरटीआई जनता के अधिकार उन्हें दिलाने का मजबूत हथियार है। इसका सही प्रयोग करके आसानी से हक दिलाया जा सकता है। इसके दुरुपयोग से काफी नुकसान हो रहा है, आरटीआई का काम लोगों को उनके अधिकार दिलाना है, ना कि अराजकता फैलाना। यह बातें आरटीआई क्लब की ओर से आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने कहीं। उन्होंने आरटीआई के तहत सूचना देने में कुछ विभागों की देरी की पोल भी खोली। आरटीआई क्लब की ओर से मंगलवार को तस्मिया एकेडमी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सूचना का अधिकार के बीस वर्ष-अपेक्षाएं और अनुभूतियां रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका आरटीआई क्लब के अध्यक्ष डॉ बी पी मैठाणी, संरक्षक विनोद नौटियाल, सचिव यज्ञ भूषण शर्मा और हिमालयन ड्रग कंपनी के अध्यक्ष डॉ एस फा...