साहिबगंज, अक्टूबर 19 -- साहिबगंज। गंगा नदी में इसबार कई सालों के बाद करीब ढाई महीने तक खतरे के निशान से ऊपर रही। इससे गंगातट दलदली व किचड़मय हो गया है। इसका असर इसबार लोक आस्था का महापर्व छठ करने वालों पर दिखेगा। जिला मुख्यालय से सटे मुख्य रूप से करीब आठ छठ घाटों पर हरसाल शहर के लोग अर्घ्य देने पहुंचते हैं। हालांकि पुरानी साहिबगंज ओझाटोला घाट में बिल्कुल पास गंगा में पानी की धारा तेज रहने से जिला प्रशासन ने फिलहाल उसे असुरक्षित घोषित कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से यहां इस आशय का सूचना पट भी लगा दिया गया है। इससे हर साल यहां छठ पर अर्घ्य देने वाली बड़ी आबादी की परेशानी बढ़ गई है। वैसे नगर परिषद की ओर से कई दिन पहले से ही शहर से सटे अधिकांश घाटों की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। चानन जनता घाट स्थित जिला के एक मात्र छठ मंदिर का रंग-रो...