औरैया, दिसम्बर 11 -- कड़ाके की सर्दी में नगर में अलाव व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार की रात 11 बजे तक शहर के पांच प्रमुख चौराहों का हिन्दुस्तान की टीम ने जायजा लिया। नगर पालिका की ओर से अलाव जलाने के दावों के बीच कई स्थानों पर स्थिति अलग नजर आई। कहीं आग दहकती मिली तो कई जगह अलाव का नामोनिशान नहीं था, जिससे राहगीर और जरूरतमंद ठंड में ठिठुरते रहे। सबसे पहले हिन्दुस्तान की टीम शहर के सुभाष चौराहे पहुंची। यहां रात 11 बजे अलाव जलता मिला। पास में रोडवेज बस अड्डा स्थित होने के कारण यहां रातभर लोगों की आवाजाही रहती है। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि अलाव जलने से काफी राहत मिलती है। रोडवेज परिसर में भी अलाव जलता मिला, जहां बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे में कई लोग ठंड से बचने के लिए शरण लिए दिखे। इसके बाद टीम संजय गेट पहुंची, जहां अलाव बुझ...