बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त ने 281 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी है। नोटिस निर्गत होने के बाद चिकित्सक से लेकर बड़े-बड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। नगर आयुक्त ने नोटिस के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि अस्थायी अतिक्रमण के मामले में पांच हजार व स्थायी अतिक्रमण के मामले में 20 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। न्यायालय नगर आयुक्त कार्यालय से 12 दिसंबर को निर्गत पत्र के अनुसार निगम क्षेत्र के 281 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भेजा गया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर अतिक्रमित भाग को सड़क-सह-नाले पर हटाने का सख्त आदेश है। निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति मे...