हापुड़, अक्टूबर 9 -- थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी बड़ी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। बीते एक माह में माधापुर, बंगौली, हरौड़ा मोड़, हाजीपुर और सिखैड़ा जैसे गांवों में चोरी और डकैती की कई घटनाएं हुईं, जिनका आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा रोष है। करीब एक सप्ताह पहले हरौड़ा मोड़ पर ई-रिक्शा में रखे एक लाख के परचून के सामान के साथ उसकी बैटरी तक चोरी कर ली गई थी। वहीं, गांव बंगौली में भी लाखों रुपये की चोरी हुई, लेकिन पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी तरह माधापुर गांव में हुई चोरी की वारदात में भी कोई प्रगति नहीं दिख रही है। एक माह पहले माधापुर गांव में बदमाशों ने एक ही रात तीन घरों में धावा बोलकर नकदी और कीमती स...