एटा, फरवरी 27 -- आत्महत्या करने से पहले दोनों प्रेमी जोड़ा कई घंटे तक साथ रहा था। रात दस बजे के बाद दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मानें तो दोनों ने करीब रात दस बजे के बाद आत्महत्या की है। मौत का समय रात में होना आया बताया जा रहा है। दोनों ही अपने-अपने घर से नकदी, जेवरात लेकर निकले थे। बुधवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में दो चिकित्सीय पैनल डा. गौरव यादव, डा. श्वेता राजपूत की देखरेख में हुआ।दोनों की मौत फांसी लगने से दम घुटने से होना आया है। बुधवार की देरशाम दोनों के शव गांव पहुंचे। युवती का अंतिम संस्कार शाम को छह बजे और युवक का अंतिम संस्कार रातम में हुआ। पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। घटनाक्रम की सकीट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी माहौल गमगीन होने के कारण कोई भी बोलने से बच ...