हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस। शुक्रवार को शहर के कांशीराम टाउनशिप सबस्टेशन सबस्टेशन में टेस्टिंग का काम किया गया। इस कारण दो घंटे तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद बिजली आई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग द्वारा अनुरक्षण माह के तहत बिजली लाइनों की मरम्मत की जा रही है। वहीं सबस्टेशनों में लगे ट्र्रांसफार्मरों की टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के कांशीराम टाउनशिप सबस्टेशन में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक टेस्टिंग का काम किया गया। इस कारण कांशीराम कालोनी, जलेसर रोड, तरफरा रोड, शिव कालोनी, चावड गेट, अइयापुर, नयाबांस, सीयल खेड़ा, विक्रांत नगर, तरफरा रोड, नगला खान, कैमार आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति...