दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। कई घंटे तक हुई बारिश ने सोमवार को उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच को झील में तब्दील कर दिया। कई विभागीय परिसरों में जलभराव ने नाला सफाई के दावों की पोल खोल दी। अस्पताल का एक भी विभागीय परिसर जलभराव से अछूता नहीं रहा। अस्पताल के अलावा दरभंगा मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन परिसर पूरे दिन टापू में तब्दील रहा। कॉलेज के कई छात्रावासों के परिसर भी पूरे दिन भीषण जलजमाव के चपेट में रहा। कई घंटे तक हुई बारिश से शिशु रोग विभाग परिसर में पूरे दिन घुटनाभर पानी जमा रहा। शाम तक भी वहां जमा पानी नहीं निकल सका। मेडिसिन विभाग परिसर में तो देर शाम तक पूरी तरह झील में तब्दील रहा। जलनिकासी के लिए वहां लगे दमकल भी लोगों को राहत नहीं दिला सके। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर जलजमाव से मरीजों को क...