शामली, अक्टूबर 29 -- कांधला। गांव डांगरौल, सुन्ना, मखमुलपुर, किवाना, मतनावली और रजवाया-पटरी सड़क का शिलान्यास संपन्न हुआ। मार्गो के निर्माण को हरी झंडी मिल जाने के बाद ग्रामीणों में राहत की सांस मिली है। जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से मांग कर रहे थे। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी सुविधा मिलेगी। गांव डांगरोल निवासी रालोद नेता राजन जावला ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत की जर्जर सड़क को लेकर पिछले चार वर्षों से इस मुद्दे को लगातार उठाते हुए संघर्ष किया, जिसका फल आज क्षेत्रवासियों को मिला। मंगलवार को शिलान्यास कार्यक्रम में जिलाअधिकारी अरविंद चौहान, सीडीओ विनय कुमार तिवारी और सिंचाई विभाग के एक्शन विवेक की सहयोगिता से यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा हुआ। रालोद नेता राजन...