शामली, जून 30 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भभीसा, सल्फा, रसूलपुर गुजरान में हुई ट्यूबवैल व नलकूप चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये घटना में लिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया तार, अवैध हथियार-कारतूस, चोरी में प्रयुक्त उपकरण व चोरी की मोटर साईकिल बरामद किया गया। बता दे कि क्षेत्र में 17, 18 मई व 02, 03 जून की रात्रि में ग्राम भभीसा मे ग्राम सल्फा व रसूलपुर गुजरान में अज्ञात चोरो द्वारा टयूबवैल व नलकूपो से तार चोरी की घटना कारित की गयी थी। घटना के संबंध में किसानों ने थाना स्तर पर प्रदर्शन करते हुए सभी घटनाओं के खुलासे की मांग की थी। घटना के सम्बन्ध में चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने घटना में लिप्त अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ने सतीश कुमार ने घटना का खुलासा करते बता...