अररिया, जुलाई 13 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 24 मामलों का वांछित कुख्यात विनोद राठौर सीमांचल के कई गैंगस्टर के लिए शूटर के रूप में काम करता था। इस बात का खुलासा करते हुए एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि कुख्यात विनोद राठौर नेपाल जेल से छूटने के बाद सिलीगुड़ी में छिपकर रह रहा था। सीमांचल के बड़े गिरोहों के शूटर के रूप में काम करना और मादक पदार्थों की तस्करी इनका मुख्य धंधा है। एसपी ने कहा कि भू-माफिया के साथ इसका गठजोड़ प्रकाश में आया है। पूछताछ में विनोद ने बताया कि शुक्रवार को वह कटिहार के एक भू-माफिया को जमीन कब्जाने में मदद करने के लिए शूटर के रूप में जा रहा था। एसपी ने कहा कि गांजा वह हथियार बरामद की मामले को लेकर महलगांव थाना में अलग से एक मामला दर्ज ...