नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Solar Energy & EV Stock: सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर (Servotech Renewable Power System Ltd) ने चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली स्थित कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका समेकित नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कई गुना बढ़ गया। ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसका टैक्स पश्चात लाभ 9.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में उसे 1.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के शेयर में आज गिरावट देखी गई और यह 118.99 रुपये पर बंद हुआ।क्या है डिटेल समीक्षाधीन तिमाही में कुल राजस्व 216.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में यह 52.2 करोड़ रुपये था। तीन महीने की समीक्षा...