नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा कई गुना बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया। उच्च राजस्व और बेहतर परिचालन क्षमता के कारण लाभ बढ़ा है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में एक करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक्मे सोलर का कुल राजस्व 72 प्रतिशत बढ़कर 584 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 340 करोड़ रुपये था।क्या कहा अधिकारी ने एक्मे सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा, 'हमें मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और सार्थक परिचालन प्रगति के साथ एक और मजबूत तिमाही की रिपोर्ट करते हुए गर्व हो रहा है। हमें अपनी दीर्घकालिक विकास यात्रा पर पूरा यकीन है और हम सभी संबंधित पक्षों को को स्थायी मूल्य देने के लिए प्रतिबद्...